स्टेटमेंट में राजन शाही ने कहा, ‘मुझे कोरोना हो गया है। मुझे इसके लक्षण दिखाई दे रहे थे और आज सुबह कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। मैंने तुरंत ही खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वॉरंटीन में रहूंगा। मैं अपने डॉक्टरों की सलाह के तहत सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल फॉलो कर रहा हूं। प्लीज सुरक्षित रहें और अना व आसपास के लोगों का ध्यान रखें। यह हम सबके लिए बहुत ही मुश्किल वक्त है पर विश्वास रखिए। मास्क पहनिए। साथ में सैनिटाइजर रखिए और सोशल डिस्टेंस का पालन करते रहिए। आपके प्यार और सपॉर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।’
पढ़ें: अब नारायणी शास्त्री और अबरार काज़ी हुए कोविड पॉजिटिव, दिनोंदिन बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप
बता दें कि रुपाली गांगुली और आशीष महरोत्रा भी फिलहाल क्वॉरंटीन में हैं। पिछले दिनों ‘अनुपमां’ के ही ऐक्टर पारस कलनावत को भी कोविड हो गया था। हालांकि अभी वह ठीक हैं। वहीं शो में रुपाली के ऑनस्क्रीन पति वनराज का रोल प्ले करने वाले सुधांशु पांडे को भी कोरोना का संक्रमण हो गया है।
बीते कुछ दिनों में टीवी इंडस्ट्री पर कोरोना का कहर बुरी तरह टूटा है। ‘इंडियन आइडल 12’ के होस्ट आदित्य नारायण भी कोरोना पॉजिटिव हैं। वहीं ‘डांस दीवाने 3’ रियलिटी शो के 18 क्रू मेंबर्स को भी हाल ही कोरोना हो गया था। उधर टीवी स्टार्स नारायण शास्त्री और अबरार काज़ी काजी भी कोरोना की चपेट में हैं।
पढ़ें: क्वॉरंटीन में ‘अनुपमां’ रुपाली गांगुली को याद आईं ‘कोरोना देवी’, बोलीं- ये क्या हुआ? कैसे हुआ?
‘अनुपमां’ के लीड कलाकारों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब शो की कहानी में बदलाव किया जा रहा है। इस बारे में काव्या का रोल निभा रहीं मदालसा शर्मा ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव करने पड़े और राइटर्स इस पर पहले से ही काम में लग गए हैं। बाकी सभी लोग सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रेग्युलर शूटिंग कर रहे हैं। उम्मीद है कि रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, आशीष महरोत्रा और राजन शाही समेत अन्य लोग ठीक होकर सेट पर जल्दी वापस लौट आएं।