बॉलिवुड के ‘शहंशाह’ मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) जितना अपनी फिल्मों में ऐक्टिव रहते हैं, उतना ही सोशल मीडिया पर भी ऐक्टिव रहते हैं। अमिताभ बच्चन की सोशल मीडिया पर लंबी फैन फॉलोइंग है और उनके पोस्ट्स काफी पसंद किए जाते हैं। अमिताभ बच्चन अपनी तस्वीरों और पुरानी यादों के अलावा कई दिलचस्प पोस्ट्स शेयर करते हैं। हालांकि हाल में अमिताभ को अपनी एक तस्वीर शेयर करने के लिए ट्रोल होना पड़ रहा है।
दरअसल बिग बी ने रात 12 बजे के बाद अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन बिस्तर पर सोते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के शेयर करते ही सोशल मीडिया पर फैन्स ने उनसे सवालों की झड़ी लगा दी। ज्यादातर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर अमिताभ की यह तस्वीर किसने क्लिक की? और अगर किसी ने क्लिक भी कर ली तो उनके सोने के बाद उनके अकाउंट पर शेयर कैसे हो गई? देखें, अमिताभ की पोस्ट:
जहां ज्यादातर यूजर्स अमिताभ से यही सवाल पूछ रहे हैं कि तस्वीर किसने क्लिक की है, वहीं कुछ अन्य यूजर्स का ध्यान उनके सिरहाने रखी दवाइयों पर भी जा रहा है। इसके साथ ही कुछ यूजर्स अमिताभ के सोते हुए फोटो के साथ मजेदार मीम्स बना कर भी शेयर कर रहे हैं। देखें, कुछ मजेदार कॉमेंट्स:
अमिताभ के फोटो पर यूजर्स के कॉमेंट्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की कई फिल्में इस साल रिलीज होने वाली है। इमरान हाशमी के साथ बिग बी की फिल्म ‘चेहरे’ रिलीज के लिए तैयार है। इसके अलावा वह रणबीर कपूर और अलिया भट्ट के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। नागराज मंजुले के डायरेक्शन में बनने वाली अमिताभ की फिल्म ‘झुंड’ भी इस साल रिलीज होगी। हाल में उन्होंने रश्मिका मंदाना के साथ विकास बहल के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘गुडबाय’ की शूटिंग शुरू की है।