गुरू रंधावा और संजना सांघी का म्यूजिक वीडियो ‘मेहंदी वाले हाथ’
कहानी उस फौजी की है, जो देश की रक्षा के लिए अपनी जान लगा देता है, लेकिन प्यार के मामले में उन्हें दर्द मिलता है। इस जांबाज फौजी का प्रेमिका से रिश्ता जुड़ते-जुड़ते रह जाता है और उसे आखिरकार देश की रक्षा के लिए जंग में उतरना होता है। म्यूजिक वीडियो की कहानी हर फैन्स के दिलों को छू रहा।
लोग गुरु रंधावा के म्यूजिक वीडियो की जमकर तारीफें कर रहे। गुरु रंधावा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।

Guru Randhawa and Sanjana Sanghi music video