- Advertisement -
पिछले काफी समय से कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 2‘ काफी चर्चा में है। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल कोरोना वायरस के चलते रोक दी गई थी जो अभी तक चालू नहीं हो सकी है। फिर भी फिल्म के को प्रड्यूसर मुराद खेतनी ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई हॉरर-कॉमिडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी ‘भूल भुलैया 2’ के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘शेरशाह’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 2 जुलाई को रिलीज होगी। कार्तिक आर्यन के पास भी इस समय राम माधवानी की ‘धमाका’ और करण जौहर की ‘दोस्ताना 2’ जैसी फिल्में हैं।