- Advertisement -
पिछले साल से ही कबीर खान के डायरेक्शन में बनी रणवीर सिंह के लीड रोल वाली फिल्म ‘83‘ के रिलीज होने का इंतजार किया जा रहा है। इस फिल्म को पिछले साल अप्रैल में रिलीज होना था मगर कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन के कारण इसे टाल दिया गया। अब फाइनली फिल्म की रिलीज डेट आ गई है और इसे 4 जून को रिलीज किया जाएगा।
फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा दीपिका पादुकोण, हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन, जीवा, ऐमी विर्क, साकिब सलीम और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। दीपिका पादुकोण फिल्म में कपिल देव की वाइफ रोमी के किरदार में नजर आएंगी।