राम कपूर-गौतमी
टीवी के पॉप्युलर कपल राम कपूर और गौतमी कपूर ने 14 फरवरी 2003 को शादी की थी। दोनों की मुलाकात टीवी शो ‘घर एक मंदिर’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद गौतमी और राम ने एक-दूसरे को कुछ वक्त तक डेट किया और फिर एक-दूसरे को हमसफर बना लिया।
रुसलान मुमताज-निराली मेहता

पॉप्युलर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अंजना मुमताज के बेटे और ऐक्टर रुसलान मुमताज ने भी साल 2014 में वैलेंटाइन्स डे यानी 14 फरवरी को ही शादी की थी। उन्होंने निराली मेहता से शादी की और साल 2020 में एक प्यारे से बेटे के पिता बने। रुसलान और निराली की लव स्टोरी बड़ी प्यारी है। दोनों एक ही डांस क्लास में थे पर तब रुसलान ने कभी निराली पर ध्यान नहीं दिया। वहीं निराली मेहता को भी रुसलान अपने टाइप के नहीं लगते थे। एक इंटरव्यू में रुसलान ने बताया था कि वह डांस क्लास के बाहर अकसर एक पेड़ के नीचे खड़े रहते थे और तभी उनकी नजर निराली पर पड़ी और देखते ही दिल दे बैठे।
मंदिरा बेदी-राज कौशल

कई टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा रहीं मंदिरा बेदी ने भी 14 फरवरी को ही अपनी शादी के लिए चुना। उन्होंने 14 फरवरी 1999 में वैलेंटाइन्स डे पर राज कौशल से शादी की। राज कौशल एक डायरेक्टर हैं। मंदिरा और राज की शादी को 22 साल हो चुके हैं और दो बच्चे भी हैं।