शाहरुख का फैन और उसकी पोस्ट
शाहरुख खान तमाम फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म डायरेक्टर के पोस्ट को शेयर कर रहे हैं ताकि वह किंग खान तक पहुंच सके और शाहरुख खान के साथ उसका फिल्म बनाने का सपना पूरा होने में मदद हो सके। युवा फिल्मकार ऐक्टर की रेस्पॉन्स के इंतजार में समुद्र किनारे अपना समय बिता रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, शाजी चौधरी, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया दिखाई देंगी। इसके अलावा शाहरुख खान राजकुमार हिरानी, एटली कुमार और राज-डीके की फिल्मों में काम करेंगे।