इस फोटो में करीना का देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह अपना वजन कम करने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। करीना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- उठो और भागो। करीना की इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की करीना की इस फोटो को शेयर किये हुए मुश्किल से 40 मिनट ही हुए हैं और अब तक इसपर 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
करीना कपूर की अगली फिल्म आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढ़ा
आपको बता दें कि 21 फरवरी को करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। इस खास मौके पर सैफ अली खान ने एक बयान जारी किया था जिसमें लिखा था हमें एक बच्चे का आशीर्वाद मिला है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। फैन्स का बहुत शुक्रिया जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया। बता दें कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) की अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा है जिसमें वह आमिर खान के साथ नजर आएंगी।