इससे पहले हमारे सहयोगी ईटाइम्स से एक्सक्लूसिव बातचीत में रणधीर कपूर ने कहा, पता नहीं क्या हो रहा है। मैं राजीव और ऋषि से बहुत क्लोज था। मैंने अपने परिवार के चार सदस्य खो दिए- मेरी मां कृष्णा कपूर (अक्टूबर 2018), बड़ी बहन ऋतु (14 जनवरी 2020), ऋषि और अब राजीव। ये चारों ही मेरा केंद्र थे जिनसे मैं ज्यादातर बातें करता था।
राजीव कपूर के निधन वाले दिन मंगलवार को क्या हुआ था? इस पर रणधीर बताते हैं, नर्व से जुड़ी दिक्कत की वजह से मैं चलफिर नहीं पाता। मेरे लिए 24 घंटे एक नर्स रहती है। नर्स राजीव को सुबह 7.30 बजे जगाने गई थी तो वह जवाब नहीं दे रहे थे। उसने देखा कि उनकी नव्ज धीरे चल रही है और गिर रही है। हम उन्हें लेकर हॉस्पिटल भागे लेकिन बचाने की सारी कोशिशें नाकाम रहीं। अब मैं इस घर पर अकेला रह गया हूं।