दरअसल यह एक मजाकिया लहजे में हुआ था, जिसका वीडियो सोनी एंटरटेनमेंट चैनल ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया है। वीडियो में नेहा पेंडसे स्टेज पर थोड़ा लेट पहुंचती हैं तो कपिल उनकी खिंचाई करने लगते हैं और फिर खूब फ्लर्ट भी करते हैं। नेहा की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कपिल कहते हैं, ‘मैं मजाक तो सिर्फ सोनी (चैनल) के साथ करता हूं। तुम्हारे साथ तो मैं बहुत सीरियस हूं। मुझे तो डर है कि कहीं मैं खून से लेटर ही न लिख दूं।’
https://www.youtube.com/watch?v=cphpCPRrIIE
पढ़ें: वीडियो: कपिल शर्मा ने फटॉग्रफर्स को कहा- उल्लू, यूजर्स बोले- इसी ऐटिट्यूड ने इन्हें पहले भी नीचा दिखाया था
कपिल की यह बात सुनकर जहां नेहा पेंडसे का चेहरा सफेद पड़ जाता है।तो वहीं सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। नेहा पेंडसे तब कपिल से कहती हैं कि वह प्लीज ऐसा कुछ भी न करें, लेकिन कपिल जवाब में कहते हैं, ‘मैं तो कहता हूं कि कोई अच्छा सा दिन देखकर अपने रिश्ते का हैलो एंड वेलकम कर देते हैं।’
पढ़ें: कपिल शर्मा को वीलचेयर पर देख परेशान हुए फैन्स, वायरल हो रहीं एयरपोर्ट वाली ये तस्वीरें
‘भाबीजी…’ में सौम्या टंडन को किया रिप्लेस
बता दें कि इस एपिसोड में नेहा पेंडसे और कपिल शर्मा की जुगलबंदी को खूब पसंद किया गया था। नेहा ने हाल ही ‘भाबीजी घर पर हैं!’ में सौम्या टंडन को ‘अनीता भाभी’ के रोल में रिप्लेस किया है। उन्हें इस रोल में खूब पसंद किया जा रहा है। इस शो से पहले नेहा पेंडसे ‘मे आई कम इन मैडम’, ‘हसरतें’, ‘भाग्यलक्ष्मी’, ‘मधुबाला-एक इश्क एक जुनून’ और ‘बिग बॉस 12’ समेत कई अन्य शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।
पपराजी संग बदतमीजी पर चर्चा में कपिल शर्मा
वहीं कपिल शर्मा हाल ही एयरपोर्ट पर वीलचेयर पर बैठे स्पॉट किए गए थे। ‘स्पॉटबॉय’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिम में एक्सर्साइज करते वक्त उनकी कमर में चोट लग गई, जिसकी वजह से कपिल को वीलचेयर से लाया गया। हालांकि इस दौरान कपिल शर्मा ने पपराजी के साथ बदसलूकी से बात की, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं।