ऐसा चर्चा है कि फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग खत्म होने के बाद होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘पठान’ के क्लाइमेक्स में सलमान खान का कुछ मिनट का रोल है। मार्च में ही इमरान हाशमी के फिल्म में शामिल होने की उम्मीद है। फिल्म का दूसरा शेड्यूल मिडिल ईस्ट में और तीसरा और आखिरी शेड्यूल फिर से मुंबई में होने की संभावना है।
फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में ईरानियन ऐक्टर सज्जाद डेलैफ्रोज ने विलन का किरदार निभाया था। फिल्म में आतंकी अबू उस्मान का रोल करने वाले सज्जाद डेलैफ्रोज की परफॉर्मेंस को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में विलन के रोल में नया चेहरा और कम उम्र ने भी लोगों का ध्यान खींचा। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म ‘टाइगर 3’ में इमरान हाशमी अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का कितना दिल जीत पाते हैं।
बताते चलें कि सलमान खान और कटरीना कैफ इससे पहले ‘युवराज’, ‘पार्टनर’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’ में लीड रोल किया है। ‘बॉडीगार्ड’ में सिर्फ एक गाने में कटरीना कैफ थी, जबकि ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में सलमान खान ने छोटा सा खुद का रोल किया था। ‘हैलो’ में दोनों ने स्पेशल अपियरेंस में थे।