इस पोस्ट में मुनमुन दत्ता ने लिखा था, ‘MeToo जी हां, मीटू …इस तरह के पोस्ट को शेयर करना और महिलाओं पर हुए यौन उत्पीड़न को लेकर हो रहे इस ग्लोबल अवेयरनेस में शामिल होना और उन महिलाओं का एकजुटता दिखाना जो इस तरह के उत्पीड़न से गुजरी हों, इस समस्या की भयावहता को दिखाता है। मैं हैरान हूं कि कुछ (अच्छे) मर्द उन महिलाओं की संख्या देखकर चौंक गए हैं, जिन्होंने सबके सामने आकर अपने #MeToo एक्सपीरियंस को शेयर किया है। नहीं, हैरान मत होइए क्योंकि ये आपके ही घर में, आपकी ही बहन, बेटी, मां, पत्नी या यहां तक कि आपकी नौकरानी के साथ हो रहा है। उनका भरोसा पाइए और उनसे जरा पूछिए तो शायद जो आप सुनेंगे वे जवाब आपको हैरान करने वाले होंगे, आप उनकी कहानियों से आश्चर्यचकित होंगे।’
मुनमुन ने अपने पोस्ट में आगे अपने बचपन के दिनों के कुछ ऐसे ही बुरे पलों को याद किया और लिखा, ‘ऐसा कुछ लिखने से ही मेरी आंखों में आंसू आ गए, उन यादों में वापस जाना जब मैं छोटी सी बच्ची थी और मैं अपने पड़ोसी अंकल और उनकी शिकारी नजरों से डरती थी, जो हर मौके का फायदा उठाकर मुझे यहां-वहां पकड़ता था और मुझे धमकाता था इस बारे में कि मैं कभी इस बारे में किसी से ना कहूं। या फिर मुझसे काफी बड़ा मेरा ही कजिन जो मुझे अपनी बेटियों से अलग तरीके से देखता था, एक व्यक्ति जिसने मुझे अस्पताल में पैदा होते हुए देखा और 13 सालों बाद जब मैं टीनेज में पहुंची तो उसे सही लगा कि मेरा बॉडी उसके छूने के योग्य है क्योंकि मैं बढ़ती हुई टीनेजर लड़की थी और मेरी शरीर में काफी कुछ चेंज हो रहा था।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘या फिर मेरा वो ट्यूशन टीजर जिसका हाथ मेरे अंडरपैंट्स में था या फिर वो दूसरा टीजर जिसे मैं राखी बांधती थी वो क्लास में फीमेल स्टूडेंट्स को डांसता था, उनकी ब्रा स्ट्रैप खींचकर या उसके सीने पर हाथ मारता था या फिर ट्रेन में वो शख्स जो आपको पकड़ लेता है… क्यों? क्योंकि आप बहुत यंग हो और बोलने से डरती हो, आप इतनी डरी हुई हो कि आप पेट के अंदर के मरोड़ को महसूस कर रहे हो, आपका गला चोक हो रहा है, लेकिन आपको नहीं पता कि ये बातें अपने पैरंट्स को कैसे बतानी है, क्योंकि आपको किसी के बारे में बात करने में काफी शर्म महसूस होती है। और यहीं से आपको अंदर से मर्दों से नफरत शुरू हो जाती है क्योंकि आपको पता है वे ही अपराधी हैं। ये ऐसी ट्विस्टेड फीलिंग होती है कि आपको इससे ऊबरने में सालों लग जाता है।’
मुनमुन ने अपने इस पोस्ट का अंत करते हुए लिखा, ‘लेकिन आज मैं ऐसे किसी भी मर्द को चीर कर रख दूंगी जिसने दूर से भी मेरे साथ ऐसा कुछ करने की कोशिश की तो। मैं जो भी हूं उसपर मुझे गर्व है।’