दीया मिर्जा 15 फरवरी को बिजनसमैन वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंध रही हैं। अब उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। रिपोर्ट्स हैं कि ये प्री-वेडिंग बैश की तस्वीरें हैं।
लॉकडाउन में वैभव-दीया आए नजदीक
दीया मिर्जा और वैभव रेखी के डेटिंग की खबरें बीते साल सुर्खियों में थीं। रिपोर्ट्स थीं की लॉकडाउन के दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ीं। वैभव बिजनसमैन और इन्वेस्टर हैं। जानी-मानी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी उनकी वाइफ थीं। सुनैना और वैभव की एक बेटी है। वहीं दीया साहिल संघा से तलाक ले चुकी हैं। दोनों ने 11 साल के बाद अलग होने का फैसला लिया था।
Dia Mirza Wedding: दीया मिर्जा 15 फरवरी को कर रही हैं शादी, जानिए कौन हैं मंगेतर वैभव रेखी