‘धूम’ सीरीज अपने स्टाइलिश चेज सीक्वेंस और लोकेशंस के लिए जानी जाती है। अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा के हर पार्ट में नजर आए हैं, वहीं, पहले पार्ट में जॉन अब्राहम, दूसरे पार्ट में रितिक रोशन और तीसरे पार्ट में आमिर खान ने विलन का रोल किया था। फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट में फीमेल विलन का होना दिलचस्प होगा।
दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम की साथ नजर आएंगी। वह शकुन बत्रा की अनटाइटिल्ड फिल्म में अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ दिखाई देंगी। वहीं, दीपिका पादुकोण कबीर खान की फिल्म ’83’ में पति रणवीर सिंह के साथ काम करती नजर आएंगी।
इन फिल्मों के अलावा दीपिका पादुकोण नाग अश्विन की फिल्म में प्रभास के साथ काम करते दिखाई देंगी। दीपिका पादुकोण सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ में रितिक रोशन के साथ नजर आएंगी। वह फिल्म महाभारत में द्रौपदी की भूमिका में नजर आएंगी।