पुलकित ने इसे शेयर करते हुए लिखा है कि यह वीडियो उन्होंने इसलिए शेयर किया क्योंकि वह कोई शर्त हार गए हैं। इसी के साथ उन्होंने कृति खरबंदा को टैग कर लिखा है कि उन्हें अब इसकी भरपाई करनी पड़ेगी। हालांकि, पुलकित ने यह नहीं बताया कि शर्त क्या थी। पुलकित के इस वीडियो को देख लोगों की हंसी नहीं रुक पा रही है। लोग पूछ रहे हैं कि ये क्या था।
एक फैन ने लिखा है- अब ये एक देखना ही बाकी था। किसी ने कहा है- मौज कर दी तो कोई फनी लिखकर हंसते दिख रहे हैं।
बता दें कि पुलकित और कृति खरबंदा अपने अफेयर को लेकर अक्सर चर्चा में छाए रहते हैं। दोनों सोशल मीडिया पोस्ट पर भी एक-दूसरे के साथ अक्सर नजर आया करते हैं। हाल ही में पुलकित सम्राट के भाई की शादी में कृति भी उनके साथ पहुंची थीं।