- Advertisement -
मलाइका अरोड़ा ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपने डॉगी के साथ घर के अंदर खेलती दिख रही हैं। इस वीडियो में वह अपने डॉगी को खेलने के लिए टॉय भी देती दिख रही हैं।
मलाइका के इस वीडियो को केवल 15 मिनट कके अंदर 1 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा है कि उनका दूसरा डॉगी कैस्पर इस कोको से काफी डरता है।
मलाइका के इस पोस्ट पर फैन्स काफी कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। किसी ने कहा है- हमसे ज्यादा किस्मत इस कोको की अच्छी है, जिसे मलाइका के साथ खेलने को मिल रहा है। कुछ ने डरत-डरते मलाइका से उनके यंग दिखने का राज पूछा है।