मलाइका अरोड़ा ने अपने पोस्ट के अंत में यह भी लिखा है- हां, मैं वैक्सीन लगवाने के लिए एलिजिबल हूं। इस दौरान मलाइका ने चेहरे पर मास्क भी लगा रखा था। बता दें कि मलाइका अरोड़ा 47 की हैं और 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगना शुरू हो गया है।
हालांकि, मलाइका ने ट्रोल करने वालों का मुंह बंद करने के लिए भले यह बात पहले लिख दी हो, लेकिन कई यूजर्स फिर भी नेगेटिव कॉमेंट्स कर रहे हैं।
याद दिला दें कि पिछले साल मलाइका करोनो की चपेट में आ गई थीं, जिसमें बाद कई दिनों तक वह होम क्वॉरंटीन रही थीं। ठीक होने के बाद मलाइका ने इस दौरान हुई तकलीफों के बारे में भी बताया था। खैर, अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अपने रूटीन वर्क में वापस व्यस्त हो गई हैं।