इस फोटो में राजकुमार राव बर्थडे टोपी पहनकर (Rajkumar Rao Childhood Photo) अपने दोस्तों के साथ टेबल के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं वहीं टेबल पर सामने केक रखा हुआ है और ऐक्टर के हाथों में चाकू है और वह केक काटने से पहले अपने दोस्तों के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में राजकुमार राव की मासूमियत ने फैन्स का दिल जीत लिया है। ऐक्टर की बचपन की फोटो देखने के बाद शायद ही कोई ऐसा हो जिसे अपने बचपन की बर्थडे की याद ताजा न हो जाए।
राजकुमार राव की अगली रिलीज ‘बधाई दो’ है
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव की हालिया रिलीज ‘रूही’ थी। जिसमें उनके अपोजिट जान्हवी कपूर थीं। यह फिल्म 11 मार्च को सभी सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। राजकुमार की अगली रिलीज ‘बधाई दो’ है, जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी, इस फिल्म की शूटिंग दोनों ने हाल ही में पूरी की है। हर्षवर्धन कुलकर्णी की फिल्म 2018 की रिलीज़ बधाई हो का सीक्वल है जिसमें आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता और गजराज राव मुख्य भूमिका में थे।