बताते चलें कि पुलिस के मुताबिक, रिंकू शर्मा पर 10 फरवरी को बर्थडे पार्टी के दौरान मंगोलपुरी में हमला हुआ था, जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने बताया था कि एक रेस्ट्रॉन्ट बंद होने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था जो मारपीट में बदल गया। रिंकू शर्मा की हत्या के बाद तनाव का माहौल है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया है।
अरुण गोविल सोशल मीडिया के जरिए तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। हाल ही में उन्होंने किसान आंदोलन पर इंटरनैशनल सिलेब्रिटी के बयानों का विरोध किया था। इसके अलावा अरुण गोविल ने 26 जनवरी की हिंसा को विदेशी ताकतों का एक एजेंडा करार दिया था।