नीतू कपूर (Neetu Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। नीतू कपूर (Neetu Singh) ने साल 1979 में आई अपनी पुरानी फिल्म ‘आतिश’ के गाने की एक झलक शेयर की है और अपने लुक को लेकर मजेदार कैप्शन लिखा है।
नीतू सिंह ने इस वीडियो को शेयर कर अपने इस रेड आउटफिट पर मजेदार कॉमेंट किया, जिसमें उनके सिर के ऊपर पंख सा नजर आ रहा है। नीतू ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘मैं हमेशा से सोचती हूं कि मुझे ये चिड़िया की तरह क्यों बनाया गया था।’
नीतू के इस पोस्ट पर फिल्म इंडस्ट्री के सिलेब्रिटीज़ से लेकर कई हस्तियों ने मजेदार कॉमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा है- क्योंकि आप उड़ रही थीं। एक ने कहा है- क्योंकि सॉन्ग की डिमांड एक बर्ड थी, इम्पॉर्टेंट सीक्वेंस। एक यूजर ने कहा है- जीतू (जितेन्द्र) जी भी आपके लुक्स को देखकर यही सोच रहे होंगे।
करण जौहर ने लिखा है- मुझे यह रेड आउटफिट पसंद है, बिल्कुल मेट गाला जैसा दिखता है। बेटी रिद्धिमा ने लिखा है- लव ग्लैम बर्ड।
नीतू कपूर ने