एक फ्रेंड के हाथ में फोन है और शायद कोई ऑनलाइन मौजूद है। संभव है कि सामने वीडियो पर स्वरा के पैरंट्स हों और उन्हें देखकर स्वरा इमोशनल नजर आ रही हैं। स्वरा ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए अपने पैरंट्स, दोस्तों और साथ काम करने वालों का दिल से शुक्रिया अदा किया है और खुद को सबसे लकी बताया है।
स्वरा के इस पोस्ट पर उनके फैन्स ने जमकर कॉमेंट किया है और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। एक ने उन्हें रियल झांसी की रानी कहकर हैपी बर्थडे कहा है। कुछ ने उन्हें बहादुल लड़की कहकर विश भेजा है।
वहीं स्वरा के पापा उदय भास्कर ने अपना लाडली को बर्थडे विश करते हुए ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं। पापा ने स्वरा के बर्थडे पर अपनी बिटिया की इन तस्वीरों के साथ खूब लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘हमें अच्छा नहीं लग रहा है कि हम बर्थडे पर तुम्हारे पास जाकर तुम्हें विश नहीं कर पाए और तुम्हारी मां अपनी शोना रानी को गले नहीं लगा पाईं।’ इसी के साथ उन्होंने सेफ रहने और मास्क लगाए रखने की बात भी कही है। उद.य भास्कर के इस पोस्ट पर सोनम कपूर ने लिखा है, ‘लवली अंकल, वो सबसे बहादुर और बेस्ट है।’ पापा के इस पोस्ट पर स्वरा ने भी कॉमेंट किया हैं और मां-पापा को शुक्रिया कहा है।