फैन्स ने किंग खान के बचपन की एक तस्वीर शेयर कर पूछा कि यह तस्वीर कौन से साल की होगी? इसपर ऐक्टर ने तपाक से ऐसा जवाब दिया जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। शाहरुख ने उन्हें रिप्लाई करते हुए लिखा- मुझे लगता है डायनासॉर के समय की है।
इस दौरान लोगों ने उनसे उनकी फिल्मों के अनाउंसमेंट को लेकर भी सवाल किया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- अनाउंसमेंट रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर किए जाते हैं दोस्त, मूवी की हवा तो खुद बन जाती है। एक अन्य फैन ने उनसे ‘जब हैरी मेट सेजल’ के सीक्वल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- ट्विटर पर सब बॉक्स ऑफिस पर पिटी फिल्मों का ही सीक्वल क्यों मांग रहे हैं?
कुछ ने टाइपिंग के दौरान ऑटो करेक्ट की भी बात कही, जिसपर ऐक्टर ने मजेदार जवा दिया और कहा- मेरी उंगलियां मोटी हैं और क्वॉर्टी कीबोर्ड पर D F के बाद आता है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख की अगली फिल्म ‘पठान’ है, जिसमें वह दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे।