फरहान ने बनाए दिल वाले इमोजी
शिबानी मालदीव ट्रिप की इस तस्वीर में बिकीनी में काफी स्टनिंग नजर आ रही हैं। फोटो पर उन्होंने कैप्शन दिया, ‘बीच बेटर है जहां मेरा दिल है।’ इस तस्वीर पर जैसे तमाम फॉलोअर्स ने कॉमेंट्स किए, उसी तरह बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर ने भी दिल वाले इमोजी बनाए।
शिबानी ने की थी फरहान की तारीफ
इससे पहले फरहान के बर्थडे पर शिबानी ने एक प्यारा बर्थडे नोट लिखा था। इसमें उन्होंने ऐक्टर को अपना प्यार, अपना बेस्ट फ्रेंड और यहां तक कि अपना लूडो पार्टनर तक बताया था। इसके साथ ही शिबानी ने फरहान को अद्भुत इंसान कहा था जो कि एक टैलंटेड आर्टिस्ट है।