वीडियो को शेयर करते हुए बताया गया है कि सुशांत के दिल के करीब रहे इस डॉगी को किसी और ने नहीं बल्कि उनकी भांजी मल्लिका ने अडॉप्ट किया है।
सुशांत की भांजी मल्लिका सिंह अक्सर अपने मामू से जुड़ी कुछ न कुछ यादें सोशल मीडिया पर शेयर किया करती हैं। कुछ समय पहले मल्लिका ने सुशांत के डॉगी फज का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें डॉगी दूसरी तरफ देखता हुआ नजर आ रहा था। इस वीडियो को शेयर करते हुए मल्लिका ने लिखा था, “जब भी दरवाजा खुलता है या कोई दरवाजे के पास से गुजरता है तो यह बड़ी उम्मीद से देखता है।’
यहां याद दिला दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फज ऐक्टर के परिवार के साथ पटना चला गया था।