बताते चलें कि रेमो डिसूज को पड़े हार्ट अटैक के बारे में सोर्स ने बताया था, रेमो डिसूजा ट्रेडमिल पर थे, इसके बाद फोम बॉल के साथ कुछ एक्सर्साइज करने लगे। उन्होंने अपनी पत्नी लिजेल से भी वर्कआउट करने को कहा। अचानक उनकी छाती के बीच में दर्द होने लगा। पहले उन्हें लगा कि एसिडिटी है। सीढ़ियां चढ़ने के बाद उनको उल्टियां होने लगीं। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
रेमो डिसूजा बॉलिवुड की कई फिल्मों में गानों को कोरियॉग्राफ कर चुके है। इसके अलावा वह कई फिल्मों का डायरेक्शन भी कर चुके हैं। इसके अलावा रेमो डिसूजा कई रिऐलिटी शो भी जज कर चुके हैं। रेमो डिसूजा को ‘तहजीब’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘एबीसीडी 2’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘कलंक’ के लिए अवॉर्ड भी दिया जा चुका है।