हालांकि कुछ यूजर्स का कहना था कि रुबीना ने पहले सोनाली के लिए वह गाली थी, लेकिन सोशल मीडिया पर रुबीना के फैन्स ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें सोनाली फोगाट पहले रुबीना को गाली दे देती हैं। इस पर रुबीना सोनाली को जवाब देती हैं कि एक मां होते हुए वह यही शब्द अपनी बेटी के लिए इस्तेमाल करेंगी?
रुबीना के प्रति सोनाली फोगाट की इस हरकत से यूजर्स और उनके फैन्स गुस्से में हैं। उन्होंने सोनाली को खूब खरी-खोटी सुनाई और बिग बॉस से कड़ा ऐक्शन लेने की मांग की।
पढ़ें: स्वर्गीय पति की इस विश को पूरा करने के लिए ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा बनीं सोनाली फोगाट
एक यूजर ने सोनाली के लिए लिखा, ‘जब रुबीना को खाना खाते वक्त रोते देखा तो दिल रोने लगा। सोनाली फोगाट शर्म कर लो।आपकी बेटी भी देख रही होगी ये सब। बची कुची इज्जत भी गंवा दी आपने।’ कई ऐसे यूजर्स थे जिन्होंने सोनाली को घर से बेघर करने की मांग की और कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो फिर वो ‘बिग बॉस’ देखना बंद कर देंगे।
लोगों ने कैसे सोनाली फोगाट के प्रति गुस्सा निकाला और रुबीना को सपॉर्ट किया, यहां ट्वीट्स में पढ़ें: