‘बिग बॉस’ हाउस में फिनाले की रेस में रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निकी तंबोली और राखी सावंत 5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इनमें से एक इस सीजन की चमचमाती ट्रॉफी और प्राइस मनी का हकदार बनेगा। फिनाले का टेलिकास्ट 21 फरवरी रविवार यानी आज कलर्स चैनल पर रात 9 बजे होगा। माना जा रहा है कि विनर की घोषणा 12.30 के बाद हो जाएगी।
इन ऐप्स पर देख सकते हैं फिनाले
अगर आप किसी वजह से टीवी पर बिग बॉस का फिनाले नहीं देख पा रहे हैं तो आप कलर्स ऐप, वूट या MX Player पर इसका मजा ले सकते हैं। वहीं Jio TV यूजर्स जियो टीवी ऐप पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।
फेवरिट कंटेस्टेंट के लिए लाइव वोटिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिनाले में आखिरी 2 फाइनलिस्ट बचने पर दर्शकों के लिए वोटिंग लाइन्स खोल दी जाएंगी। आप फेवरिट कंटेस्टेंट के लिए लाइव वोटिंग भी कर सकते हैं।
फिनाले में होंगे दमदार परफॉर्मेंस
फिनाले में सलमान के साथ मस्ती के साथ होंगे दमदार परफॉर्मेंस। एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत ‘परदेसिया’ गाने पर धमाकेदार डांस करेंगी। वहीं रुबीना- राहुल वैद्य, निकी तंबोली और राहुल-अली भी अपनी डांसिंग स्किल्स दिखाएंगे।