‘कंगना को हमने अपनी कहानी दिद्दा: द वारियर क्वीन ऑफ कश्मीर के हिंदी वर्जन का फॉरवर्ड लिखने के लिए भेजा था, लेकिन उनकी तरफ से कभी कोई जवाब नहीं आया। आज अचानक उन्होंने मेरी कहानी पर अपनी नई फिल्म ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजंड ऑफ दिद्दा‘ की घोषणा कर दी। कंगना के पास हमारे मेल हैं, हमने ट्विटर पर कई बार अपनी इस किताब के बारे में कंगना को टैग करते हुए ट्वीट भी किया है।’
‘अपने अधिकारों के लिए लड़ने वाली कंगना क्या मेरे जैसे राइटर के अधिकारों का खुलेआम हनन नहीं कर रही हैं। मुझे तो कुछ समझ नहीं आ रहा है, मैं आपसे क्या कहूं। कंगना से इस तरह की चोरी की उम्मीद नहीं थी। मैं यह जानता हूं बॉलिवुड में तमाम राइटर्स के अधिकारों का खूब हनन होता है, यह बॉलिवुड के फिल्म मेकर्स के लिए बहुत आम बात है।’
‘पिछले साल जब कोरोना महामारी शुरू हुई, उसी दौरान मैंने अपनी किताब जिसका नाम दिद्दा द वारियर क्वीन ऑफ कश्मीर है, उसे मैंने एक फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह लिखा है। मेरी किताब इस तरह है, जिसे आप जैसी है, उसी तरह उठाकर फिल्म बना सकते हैं। क्योंकि मैंने इस किताब को फिल्म बनाने के उद्देश्य से ही लिखा था।’