शनमुखप्रिया के जूते पहनकर नाचीं रेखा
पढ़ें: Indian Idol 12: हारमोनियम बजाते वक्त रेखा ने यूं उतारी अमिताभ बच्चन की नकल, देखते रह गए सब
दानिश की उतारी नजर, दिया शगुन
इसके बाद रेखा ने ‘निगाहें मिलाने को जी चाहता है’ गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। कंटेस्टेंट दानिश ने जब ‘मुकद्दर का सिकंदर’ गाना गाया (Rekha shagun to Danish in Indian Idol 12) तो रेखा उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाईं। उन्होंने ढेर सारे रुपये निकालकर दानिश की नजर उतारी और उन्हें शगुन के तौर पर दिए।
पवनदीप राजन के साथ रेखा ने किया परफॉर्म
वहीं पवनदीप राजन के साथ भी रेखा ने (Rekha performs with Pawandeep Rajan) परफॉर्म करके महफिल लूट ली। कुल मिलाकर, रेखा ने ‘इंडियन आइडल 12’ के इस एपिसोड में अपने चार्म और अंदाज से लाइमलाइट चुरा ली और सबका दिल जीत लिया।
पढ़ें: Indian Idol 12: कंटेस्टेंट पवनदीप राजन को गोद लेना चाहती हैं रेखा, साथ में जमकर बजाई ढोलक
सवाई भट्ट के लिए पनीर की सब्जी बनाकर लाईं रेखा
खुशी और मस्ती भरे इन पलों के बीच भावुक कर देने वाले पल भी आए, जब कंटेस्टेंट सवाई भट्ट ने ‘लंबी जुदाई’ (Sawai Bhatt sings lambi judai song) गाना गाया। सवाई भट्ट का गाना सुनकर रेखा (Rekha emotional in Indian Idol12) भावुक हो गईं और रोते हुए बोलीं, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं निजी जिंदगी में रोती हूं कभी। लेकिन आपने रुला दिया। ये खुशी के आंंसू हैं।’ इतना ही नहीं, रेखा घर से सवाई भट्ट के लिए अपने हाथों से पनीर (Rekha brings paneer sabji for Sawai Bhatt) की सब्जी बनाकर लाईं और उन्हें अपने हाथों से खिलाई। उस पल को देख सभी भावुक हो गए। सिर्फ सवाई ही नहीं, रेखा ने हर कंटेस्टेंट को अपने हाथों से पनीर की सब्जी खिलाई।