‘ठंडी हवा…काली घटा….जाने वफा, तुम याद आए’
निया ने इस वीडियो को शेयर कर साथ में लिखा, ‘ठंडी हवा…काली घटा….जाने वफा…तुम याद आए…#happyvalentinesday’
हरकतों से बाज नहीं आए ट्रोल्स

निया के इस वीडियो पर जहां ढेरों फैन्स ने उन्हें वैलंटाइंस डे की बधाइयां दीं तो किसी ने इसी को उन्हें ट्रोल करने का मौका बना लिया। हैरान करने वाली बात तो यह है कि ट्रोल करने वालों में ज्यादातर नाम लड़कियों के हैं।
निया के वीडियो पर ट्रोल्स के कॉमेंट

आमतौर पर बोल्ड कपड़ों में तस्वीरें शेयर करने वालीं निया ने इस बार कोट और सूट पहना तो इसको भी निशाने पर ले लिया गया। एक यूजर ने लिखा, ‘पहली बार ढंग के कपड़े पहने हैं।’ एक अन्य यूजर का कॉमेंट था, ‘फर्स्ट टाइम अच्छे कपड़े में।’
हर बार ट्रोल होतीं निया

निया तो निया हैं, उन्होंने कब ट्रोल्स को सीरियसली लिया है। बर्थडे केक से लेकर बोल्ड कपड़े पहनने तक, निया शर्मा अनगिनत बार ट्रोल हो चुकी हैं। कोई उन्हें कपड़े पहनने का तरीका सिखाने लगता है तो कोई एक्सप्रेशन सही करने का सलीका सिखाता है, पर निया एकदम बिंदास और बेपरवाह रहती हैं।
‘जमाई राजा 2.0’ को लेकर बटोर रहीं सुर्खियां

प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो निया, अर्जुन बिजलानी संग प्रॉजेक्ट के अलावा ‘जमाई राजा 2.0’ में भी नजर आ रही हैं। इसमें वह रवि दुबे के ऑपोजिट हैं। इस शो में निया और रवि दुबे के अंडरवॉटर किसिंग सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
जब चढ़ाई करते वक्त पस्त हुईं निया

निया शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें पहाड़ी पर चढ़ते-चढ़ते उनकी हालत खराब हो जाती है।