बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम अभी हाल में घोषित किए गए थे इस परीक्षा में पास हुए 12वीं क्लास के छात्र जो अपने अंको से संतुष्ट नही है वे अब अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली। बिहार बोर्ड ने 26 मार्च को 12वीं क्लास के परिणाम घोषित किए थे लेकिन इस वर्ष के बारहवीं बोर्ड का रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा कम रहा है। जहां इस साल पास होने वालों का आंकड़ा 78.04 फीसदी रहा है, तो वहीं पिछले साल यह 80.44 प्रतिशत था। इस साल की परीक्षा में जिन छात्रों के नम्बर काफी कम आए हैं या वो अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, तो उन लोगों के लिए यह अच्छा अवसर है बोर्ड आज 01 अप्रैल से स्क्रूटनी प्रक्रिया की शुरुआत करने जा रहा है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास हुए छात्र आज से स्क्रूटनी की प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड के द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक जो छात्र इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में प्राप्त किए गए किसी भी विषय के प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं हैं तो वे उस विषय की उत्तर-पुस्तिका के अंकों की गणना सही तरीके से कराने के लिए इस वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कक्षा 12 की उत्तर-पुस्तिका की स्क्रूटनी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू की जा रही हैं। इसके लिए छात्रों को प्रति विषय 70 रुपये की फीस देनी होगी। इसके आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है।
Bihar Board 12th Scrutiny 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन
- स्क्रूटनी का प्रक्रिया को पूरा करने के लिए छात्र बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद Scrutiny के लिंक पर क्लिक करें।
- पेज के खुलने के बाद मांगी गई सभी जानकारी उसमें भरें।
- अब अपने विषय को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद फीस के भुगतान की प्रक्रिया को भी पूरा कर लें।
जल्द आने वाला है मैट्रिक का रिजल्ट
बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाने वाला है। बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में इस बार 8 लाख 37 हजार 803 लड़कों और 8 लाख 46 हजार 663 लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कुल मिलाकर 16 लाख से ज्यादा छात्र इस परीक्षा में बैठे थे 10वीं की परीक्षा की शुरूआत 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक चली थी।