जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने 11 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिया। JKBOSE ने JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट – jkbose.ac.in पर कक्षा 11 के कश्मीर डिवीजन के परिणाम उपलब्ध करा दिए हैं।
जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने जम्मू डिविजन विंटर जोन के 11वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इंतजार कर रहे छात्र जल्द ही जारी की गई बोर्ड की वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। अपने परिणाम को देखने के लिए छात्रों को पहले अपना रोल नंबर डालकर लॉग-इन करना होगा। अभी हाल ही में बोर्ड ने कश्मीर डिविजन के लिए 12वीं का रिजल्ट जारी किया था। 12वीं कक्षा की परीक्षा पिछले साल नवंबर में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 58,514स्टूडेंट्स सम्मलित हुए थे। और इस परीक्षा के लिए राज्य भर में कुल 626 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इससे पहले बोर्ड ने 10वीं कक्षा की परीक्षा 2 मार्च को आयोजित की गई थी। यदि विद्य़ार्थी चाहें तो 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं।
कैसे चेक करें परीक्षा परिणाम
-परिक्षा परिमाम को जानने के लिए पहले आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाएं।
-वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए Class 11 Jammu division result link पर क्लिक करें।
-एक नया पेज खुलेगा, यहां अपना रोल नंबर सबमिट करें