UP Board exam 2021: पंचायत चुनाव के कारण 24 अप्रैल की जगह यूपी बोर्ड की परीक्षाएं अब 8 मई से करने का निर्णय लिया गया है।
UP Board exam 2021: कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर में विभिन्न परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बीच यूपी बोर्ड ने बुधवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। अब संशाोधित कार्यक्रम के तहत यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आठ मई से शुरू होने जा रही हैं।
Read More: IGNOU B.ED 2021: इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
24 अप्रैल को होनी थी परीक्षा
पंचायत चुनाव के कारण 24 अप्रैल की जगह यूपी बोर्ड की परीक्षाएं अब 8 मई से करने का निर्णय लिया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से अफसरों को नकल विहीन परीक्षा को लेकर पत्र जारी किए गए हैं। आपको बता दें कि यूपी पंचायत चुनाव लिए मतदान प्रक्रिया 30 अप्रैल तक खत्म होनी है। इसके बाद परिणाम तीन या चार मई को घोषित होने की उम्मीद है।
ये है परीक्षा कार्यक्रम
यूपी की हाईस्कूल की परीक्षाएं 8 मई से 25 मई तक होनी हैं। यह 12 कार्य दिवसों में होनी है। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होकर 28 मई तक होंगी। ये परीक्षाएं कुल 15 कार्य दिवसों में आयोजित की जाएंगी। बीते वर्ष 2020 में हाईस्कूल की परीक्षा 12 दिनों और इंटर की परीक्षा 15 दिनों में हुई थी।
Read More: Pariksha Pe Charcha 2021 : पीएम मोदी ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों को दिया सफलता का मंत्र
56 लाख परीक्षार्थी
इस साल होने वाली दसवीं की परीक्षा में 1607422 छात्र और 1320290 छात्राएं परीक्षा देंगी। कुल 2994312 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 1473771 छात्र और 1135730 छात्राएं शामिल होंगी। इस परीक्षा के लिए कुल 26 लाख नौ हजार 501 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 31 लाख 47 हजार 793 छात्र और 24 लाख 56 हजार 20 छात्राओं को मिलाकर कुल 56 लाख तीन हजार 813 परीक्षार्थी को पंजीकृत किया गया है।