2021 Tata Safari: ने अपनी नई Safari एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस फ्लैगशिप एसयूवी की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.69 लाख रुपये रखी है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 21.45 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि कंपनी ने इसकी प्रीबुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी, जहां ग्राहक कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप्स पर 30,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं।
Tata Motors ने अपनी आइकॉनिक एसयूवी Safari को 6 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इनमें XE, XM, XT, XT+, XZ और XZ+ शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इसे 6-सीटर और 7-सीटर दोनों ही कनफिगरेशन मॉडल में लॉन्च किया है। यहां ध्यान देना जरूरी है कि सभी वेरिएंट्स 7 सीटर कनफिगरेशन में उपलब्ध हैं। लेकिन 6-सीटर कनफिगरेशन केवल XZ+ और XZA+ वेरिएंट्स में ही मिलेगा।