पोर्टोनिक्स हार्मोनिक्स 230 की कीमत 1,999 रुपये तय की गई है, बता दें कि इंडरोडक्टरी पीरियड के लिए कंपनी की वेबसाइट पर फिलहाल हेडफोन्स को डिस्काउंट के बाद 999 रुपये में लिस्ट किया गया है। कंपनी ने इस बात की घोषणा नहीं की है कि इंटरोडक्टरी कीमत आखिर कब तक है।
नेकबैंड-स्टाइल हेडफोन को प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के जरिए भी खरीदा जा सकता है। हार्मोनिक्स 230 हेडफोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लैक और ब्लू।
हर रोज 2GB डेटा और 180 दिनों की वैलिडिटी वाला शानदार BSNL प्लान, कीमत 200 रुपये से कम
Portronics Harmonics 230 Features
पोर्ट्रोनिक्स हार्मोनिक्स 230 वायरलेस स्पोर्ट्स नेकबैंड-स्टाइल हेडफोन 10mm डायनामिक ड्राइवर्स से लैस है और इसकी फ्रीक्वेंसी रेंज 2.4 हर्ट्ज से 2.48 गीगाहर्ट्ज तक है। फुल चार्ज पर हैडफोन 7 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है और 20 मिनट चार्ज पर 4 घंटे का प्लेबैक और 5 मिनट चार्ज पर 2 घंटे का प्लेबैक दे सकता है।
Redmi 20X की कीमत, स्पेसिफिकेशन और कलर वेरिएंट की जानकारी लीक, जानें डीटेल्स
हेडफोन एक्टिव सीवीसी 8.0 नॉइस रिडक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है जो वॉइस कॉल के दौरान बाहर की आवाज को कम करने में मदद करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो हेडफोन ब्लूटूथ वर्जन 5.0 सपोर्ट करता है, इसके अलावा स्पलेश रेसिस्टेंट के लिए डिवाइस को IPX4 सर्टिफिकेशन प्राप्त है। इस डिवाइस को बनाने में लिक्विड सिलिकॉन मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है जिससे कि यह लाइटवेट है।