हाइलाइट्स:
- इंट्रोडक्टरी कीमत के साथ कम कीमत में खरीद सकेंगे
- 8 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है Molife Sense 500 smartwatch
Molife Sense 500 smartwatch price in India
ये लेटेस्ट स्मार्टवॉच 2 मार्च से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Amazon और Molife ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। Smartwatch की कीमत वैसे तो 4,499 रुपये है लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इस वॉच को पहले हफ्ते अमेजन और कंपनी के ई-स्टोर molifeworld डॉट कॉम पर 3,999 रुपये में बेचा जाएगा। बता दें कि एक सप्ताह बाद इस smartwatch को ग्राहक Myntra और Flipkart से भी खरीद सकेंगे।
क्या सैमसंग गैलेक्सी F62 मिड-रेंज सेगमेंट में है फुल पैकेज? देखें वीडियो में
Molife Sense 500 smartwatch Features
इस स्मार्टवॉच में 2.5डी कर्व्ड एज के साथ 1.7 इंच डिस्प्ले है। जान फूंकने के लिए 220 mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह 3 दिनों की बैटरी लाइफ देती है, साथ ही 15 दिनों तक के स्टैंडबाय टाइम का भी दावा किया गया है।
Realme X7 5G Review: बढ़िया परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ के साथ आता है ये मिड-रेंज स्मार्टफोन
इस स्मार्टवॉच में SpO2 मॉनिटर, वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग प्राप्त है, इसके अलावा ब्लड प्रेशर मॉनिटर, 8 स्पोर्ट्स मोड और 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ वर्जन 5 है और ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर मिलेगा।