हाइलाइट्स:
- 500 रुपये से कम में उठाएं 300Mbps की सुपरफास्ट स्पीड का मजा
- सुपरफास्ट स्पीड वाले इस प्लान के साथ कर सकते हैं 4,800 रुपये की बचत
12 महीने वाले प्लान में होगी ज्यादा बचत
300Mbps की स्पीड के साथ आने वाले इस प्लान वैसे तो 899 रुपये है लेकिन यह प्लान आप प्रतिमाह 499 रुपये के खर्च के साथ खरीद सकते हैं। जी हां, इसका मतलब हुआ हर महीने 400 रुपये की बचत होगी लेकिन इस ऑफर का फायदा तभी मिलेगा जब ग्राहक 12 महीने की वैलिडिटी के साथ इस प्लान को खरीदते हैं।
इसका मतलब यूजर को 5,988 रुपये (बिना टैक्स के इतनी है कीमत) खर्च करने होंगे। देखा जाए तो हर महीनेइस प्लान के लिए पैसे खर्च करना महंगा पड़ेगा लेकिन वहीं अगर इस प्लान को 12 महीने की वैलिडिटी के साथ खरीदा जाए तो इस प्लान के साथ हर महीने 400 रुपये के हिसाब से एक साल में आप पूरे 4,800 रुपये बचा सकते हैं।
Oppo Reno 5Z जल्द हो सकता है लॉन्च, लीक हुए फोन के कुछ खास फीचर्स
6 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान के साथ जानें क्या आएगा मंथली खर्च
अगर आप एक साथ 12 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान नहीं लेना चाहते तो कोई बात नहीं अगर इस प्लान को 6 महीने की वैलिडिटी के साथ खरीदा जाता है तो इस प्लान के लिए हर महीने 600 रुपये का खर्च आएगा, इसका मतलब 6 महीने के लिए आपको 3,600 रुपये (बिना टैक्स के इतनी है कीमत) खर्च करने होंगे।
9 महीने की वैधता के साथ आएगा इतना खर्च
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 300Mbps वाला यह प्लान 9 महीने की वैलिडिटी के साथ भी आपको मिल जाएगा। यदि इस प्लान को 9 महीने की वैधता के साथ खरीदते हैं तो हर महीने 533 रुपये का खर्च आएगा, इसका मतलब यह हुआ कि इस प्लान के लिए आपको 4,797 रुपये (बिना टैक्स के इतनी है कीमत) का खर्च आएगा।
लॉन्च से पहले Realme 8 के ये खास फीचर्स हुए कंफर्म, 64MP क्वाड रियर कैमरा समेत हैं कई खूबियां
बता दें कि Excitel ग्राहकों से इंस्टॉलेशन का चार्ज नहीं लेती लेकिन ONU डिवाइसेज के लिए 2,000 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट देता होता है। एक बात जो यहां पर गौर करने वाली है और वह यह है कि 9 महीने की वैलिडिटी वाला यह प्लान सिर्फ नए यूजर्स के लिए है, इसका मतलब मौजूदा यूजर्स इस बेनेफिट्स का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
3 महीने और 4 महीने की वैलिडिटी का भी है ऑप्शन
300 mbps की स्पीड के साथ आने वाला ये ब्रॉडबैंड प्लान 3 महीने और 4 महीने की वैधता के साथ भी उपलब्ध हैं। 3 महीने वाले ब्रॉडबैंड प्लान के लिए हर महीने 752 रुपये (एक बार में 2,256 रुपये का भुगतान) का खर्च आएगा। वहीं, चार महीने वाले प्लान के लिए हर महीने 636 रुपये खर्च करने होंगे ( 2,544 रुपये की वन-टाइम पैमेंट)। बता दें कि इन सभी कीमतों में टैक्स शामिल नहीं है यानी आपको प्लान की कीमत के साथ टैक्स अलग से देना होगा।