- Advertisement -
Web Title:
tvs sport to bajaj ct100 to bajaj ct100 to hero hf deluxe here are four cheapest and best mileage motorcycles in india
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
2/4
Bajaj CT100

- माइलेज: Bajaj CT100 में ग्राहकों को 89.5 Kmpl का माइलेज मिलता है।
- परफॉर्मेंस: Bajaj CT100 में बीएस6 कम्पलायंट 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है। इसमें लगा इंजन 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। CT100 का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके सभी गियर नीचे की तरफ लगते हैं।
- कीमत: Bajaj CT100 के अलॉय व्हील KS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 47,654 रुपये है।
3/4
Hero HF Deluxe

- माइलेज: Hero HF Deluxe में ग्राहकों को 83 Kmpl का माइलेज मिलता है।
- परफॉर्मेंस: Hero HF Deluxe में 97.2cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 8.24 bhp की पावर और 5000 आरपीएम पर 8.05Nm का टॉर्क पैदा करता है। Hero HF Deluxe का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
- कीमत: Hero HF Deluxe की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 51,200 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 60,025 रुपये है।
4/4
TVS Sport

- माइलेज: TVS Sport में ग्राहकों को 74 Kmpl का माइलेज मिलता है।
- परफॉर्मेंस: TVS Sport में 99.7 सीसी, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसमें बेहतर राइडिंग अनुभव मिलता है। इसका इंजन 7350 आरपीएम पर 8.1 bhp की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। TVS Sport का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
- कीमत: TVS Sport के किक स्टार्ट अलॉय व्हील वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 56,100 रुपये है। वहीं, इसके सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 62,950 रुपये है।