Amazon Prime vs Netflix Mobile Edition: जानें एक-दूसरे से हैं कैसे अलग
Amazon ने भारतीय मार्केट में यह वर्जन लॉन्च करने के लिए टेलिकॉम कंपनी Airtel के साथ साझेदारी की है। इसका यह मतलब है कि Airtel यूजर्स ही इसे एक्सेस कर पाएंगे। वहीं, Netflix स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के लिए एक स्टैंडअलोन ऐप है। इसे एक्सेस करने के लिए आपको किसी भी विशेष टेलिकॉम कंपनी की जरूरत नहीं है। चाहें आप Vodafone इस्तेमाल करते हो या फिर Airtel, आप Netflix का मोबाइल एडिशन इस्तेमाल कर पाएंगे।
Amazon Prime vs Netflix Mobile Edition: कीमत
भारतीय मार्केट में Amazon प्राइम मोबाइल एडिशन की शुरुआती कीमत एयरटेल यूजर्स के लिए 89 रुपये है। यह एक प्रीपेड प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को अन्य भी कई सुविधाएं दी जा रही हैं। इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत, इन प्रीपेड पैक्स के साथ Airtel यूजर्स 30 दिन का फ्री ट्रायल भी ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें Amazon पर अपनी Airtel Thanks ऐप के जरिए साइन इन करना होगा। ट्रायल पीरियड खत्म होने के बाद यूजर्स 89 रुपये, 299 रुपये, 131 रुपये या 349 रुपये का प्लान सेलेक्ट कर सकते हैं। अगर आप Amazon प्राइम मोबाइल एडिशन के प्लान्स लेना चाहते हैं तो आप ये प्लान्स ले सकते हैं।
89 रुपये के प्लान में यूजर्स को 6 जीबी डाटा और Amazon प्राइम वीडियो का एक्सेस दिया जाएगा। इसकी वैधता 28 दिनों की होगी। 299 रुपये के प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्राइम मोबाइल एडिशन का एक्सेस दिया जाएगा। इसकी वैधता 28 दिन की होगी। वहीं, 131 रुपये के प्लान में यूजर्स को 30 दिन के लिए प्राइम मेंबरशिप, फुल प्राइम वीडियो एक्सेस, फ्री फास्ट शिपिंग और अनलिमिटेड एड-फ्री म्यूजिक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 349 रुपये के प्लान में भी यूजर्स को 30 दिन के लिए प्राइम मेंबरशिप, फुल प्राइम वीडियो एक्सेस, फ्री फास्ट शिपिंग और अनलिमिटेड एड-फ्री म्यूजिक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डाटा प्रतिदिन की सुविधा 28 दिन तक दी जाएगी। हालांकि, Airtel के कई और प्लान्स के साथ भी प्राइम मेंबरशिप को शामिल किया गया है।
Netflix के मोबाइल एडिशन की कीमत 199 रुपये प्रति महीने है। इस प्लान के तहत यूजर्स सभी Netflix के कंटेंट को SD क्वालिटी पर एक स्मार्टफोन या एक टैबलेट पर एक्सेस कर पाएंगे। यह केवल एक स्क्रीन के साथ आता है।