हाइलाइट्स:
- 5G Smartphone लॉन्च कर सकती है Blackberry
- नए ब्लैकबेरी फोन में रखा जाएगा सिक्योरिटी का ध्यान
याद करा दें कि पिछले साल BlackBerry की पार्टनरशिप TCL के साथ समाप्त हुई थी और फिर कुछ महीनों बाद ब्लैकबेरी ने OnwardMobility के साथ नई साझेदारी की है। IT Home की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के सीईओ Peter Franklin ने कंफर्म किया है कि नए ब्लैकबेरी फोन इस साल फिजिकल कीबोर्ड के साथ आएंगे लेकिन इनमें मॉर्डन फीचर्स दिए जाएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी फिलहाल Foxconn के साथ मिलकर नए BlackBerry 5G Smartphone पर काम कर रही है।
Sansui ने भारत में लॉन्च किए 6 नए Android TV मॉडल्स, कीमत 16,590 रुपये से शुरू
यह पहली बार नहीं है जब नए ब्लैकबेरी फोन से जुड़ी खबरें सामने आईं हों। पिछले साल भी रिपोर्ट आई थी कि ब्लैकबेरी यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में वापसी करने जा रही है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि नया ब्लैकबेरी फोन एशिया में भी लॉन्च किया जाएगा। नए स्मार्टफोन में सिक्यॉरिटी फीचर्स का खास ख्याल रखा जाएगा। साथ ही इसमें टॉप-ऑफ-द लाइन कैमरा हार्डवेयर मिलेगा।
ऐसा पहली बार नहीं है जब नए ब्लैकबेरी स्मार्टफोन से संबंधित खबर सामने आई है। याद करा दें कि पिछले साल भी एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया था कि कंपनी नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में वापसी करने वाली है। अब हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में कहा गया है कि नया Blackberry Phone एशिया में भी लॉन्च किया जाएगा। सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए नए ब्लैकबेरी स्मार्टफोन को डेवलप किया जाएगा।
Amazon पर चल रही Apple Days Sale, इन iPhone मॉडल्स पर 35 हजार तक की छूट
फिलहाल कंपनी ने सटीक लॉन्च तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी है। दूसरी बार है जब ब्लैकबेरी मार्केट में अपने फोन्स को उतारने की कोशिश कर रही है। याद दिला दें कि 2016 में ब्लैकबेरी के राइट्स को खरीदा था, इसके बाद चार ब्लैकबेरी स्मार्टफोन्स उतारे गए थे।