हाइलाइट्स:
- iQOO 7 स्मार्टफोन इस महीने होगा लॉन्च
- कंपनी ने ट्विटर पर पोस्ट किया टीजर विडियो
- 120 वॉट फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन
iQOO ने कन्फर्म कर दिया है कि वह इस महीने भारत में अपने नए स्मार्टफोन iQOO 7 को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने बताया कि यग फोन इस महीने के आखिर में भारत में एंट्री करने वाला है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने इस फोन के लॉन्च को अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से टीज किया। कंपनी इस अपकमिंग फोन को #MonsterInside से प्रमोट कर रही है।
iQOO 7 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
यह फोन जनवरी में चीन में लॉन्च हुए iQOO 7 BMW Motorsport का इंडियन वर्जन हो सकता है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.62 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार फोन में 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
Lenovo Legion 2 Pro फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च, 18GB रैम और स्नैपड्रैगन 888 से है लैस
प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट ऑफर करने वाली है। फटॉग्रफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
ऑफर्स! Samsung Galaxy S21 सीरीज मोबाइल्स पर बंपर डिस्काउंट और कैशबैक, देखें डीटेल
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। यह फोन ऐंड्ऱॉयड 11 पर बेस्ड Origin OS पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, 5G और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। कीमत की बात करें तो कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि यह 40 हजार रुपये से कम के प्राइसटैग के साथ आएगा।