स्मार्टफोन ब्रैंड Poco का भारत में जलवा दिख रहा है। चाइनीज कंपनी Xiaomi से अलग होने के बाद तो जैसे पोको की किस्मत खुल गई है और इस चाइनीज ब्रैंड ने भारत में कम कीमत में अच्छे स्मार्टफोन्स लॉन्च कर जैसे स्मार्टफोन बाजार में हंगामा मचा दिया है। आलम यह है कि पोको ने बीते साल नवंबर में फेस्टिवल सीजन के दौरान Realme और OnePlus जैसे ब्रैंड को भी ऑनलाइन सेल में पीछे छोड़ दिया और Xiaomi और Samsung जैसी बड़ी कंपनी के बाद भारत का तीसरा सबसे बड़ा ब्रैंड बन गया। वहीं रियलमी और वनप्लस जैसी पॉप्युलर स्मार्टफोन कंपनी क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर खिसक गई।
फेस्टिवल सीजन का फायदा
POCO ने बीते साल अक्टूबर-नवंबर महीने में Flipkart Big Billion Days sale क दौरान भारत में 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन्स बेचे, जिनमें ज्यादातर बजट और मिड रेंज सेगमेंट के थे। इसी बदौलत पोको ब्रैंड नंवबर 2020 में भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रैंड बन गया। हाल ही में Poco India ने अपने सोशल मीडिया पेज पर अपनी इस उपलब्धियों के बारे में बताया।
ये भी पढ़ें-10 हजार से कम में धांसू फोन Samsung Galaxy M02s भारत में लॉन्च, देखें कीमत
शाओमी से अलग होने के बाद ब्रैंड ने नई रणनीति बनाई और मार्केट में दिखाया जलवा
पोको ने अक्टूबर 2020 में 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन्स बेचे। हाल ही में Counterpoint Research के India Smartphone Model Tracker November 2020 डेटा में पोको की इस उपलब्धि के बारे में पता चला है।
ये भी पढ़ें-Amazon Sale में इन Redmi Mobiles पर डिस्काउंट और ऑफर्स, देखें प्राइस डीटेल

एंट्री लेवल और बजट सेगमेंट में दिखाया दम
ऑनलाइन मार्केट में जलवा
डेटा की मानें तो नवंबर 2020 में ऑनलाइन बिकने वाले टॉप 3 स्मार्टफोन में दो पोको के ही थे, जो कि POCO M2 और POCO C3 हैं। दरअसल, फेस्टिवल सीजन में पोको ने लगभग सभी स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स की घोषणा की थी, जिसके बाद इन कंपनी के मोबाइल्स की बंपर बिक्री हुई। पोको ने जहां 10 हजार रुपये से कम रेंज में धांसू फोन लॉन्च किए थे, वहीं बजट रेंज में भी पोको के स्मार्टफोन्स की खूब डिमांड रही, जिसकी बदौलत कंपनी ने इतनी जल्दी इतना ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है।
ये भी पढ़ें-फायदा! पोको के धांसू मोबाइल Poco M2 और Poco C3 के दाम घटे, डिस्काउंट भी

पोको का भारत में काफी तेजी से हुआ है विस्तार
बहुत तेजी से विस्तार
एक और बात ये है कि पोको के स्मार्टफोन्स सिर्फ ऑनलाइन बिकते हैं, ऐसे में इसकी बिक्री स्वाभाविक रूप से ज्यादा होती है। इन सबके बीच जिस तरह से पोको ने इतनी जल्दी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी पहचान बनाई है, यह निश्चित रूप से काबिलेतारीफ है। पोको रियलमी और वनप्लस के साथ ही ओप्पो और वीवो जैसी कंपनी के लिए भी आगे मुश्किल खड़ी कर सकती है।
ये भी पढ़ें-20 हजार से भी कम में लॉन्च हुआ Realme V15 5G, लुक और खूबियां धांसू