ग्रीनकार्ड की गुंजाइश
- Advertisement -
बाइडन प्रशासन की ओर से पिछले हफ्ते अमेरिकी संसद में पेश किया गया नागरिकता बिल 2021 इस बात की एक और स्पष्ट घोषणा है कि अमेरिका संकीर्णता को बाय-बाय बोलकर उदारता और खुलेपन की राह पर बढ़ चला है। यह विधेयक न केवल एच 1-बी वीजा धारी भारतीयों के हक में है बल्कि वहां अवैध तौर पर रह रहे लाखों प्रवासियों को नई उम्मीद दिलाता है। विधेयक के मुताबिक इन अवैध प्रवासियों को वहां अस्थायी हैसियत से पांच साल बिताने के बाद ग्रीनकार्ड के योग्य मान लिया जाएगा और पुलिस जांच वगैरह से निकलने तथा नियमित टैक्स भरने पर तीन साल बाद वे नागरिकता के लिए आवेदन कर सकेंगे। माना जा रहा है कि यह बिल ज्यों का त्यों पास हो गया तो एक करोड़ से ज्यादा प्रवासियों के लिए अमेरिकी नागरिकता की राह खुल जाएगी। हालांकि फिलहाल ऐसा हो पाना मुश्किल माना जा रहा है क्योंकि सीनेट में डेमोक्रैट्स के पास आवश्यक बहुमत नहीं है। लेकिन बाइडन प्रशासन इसे लेकर काफी गंभीर है और विधेयक में कुछ संशोधनों पर खुले मन से विचार करने की तैयारी भी दिखा रहा है। ऐसे में अगले कुछ हफ्तों में साफ होगा कि अंततः किन संशोधनों के साथ विधेयक के कितने प्रावधानों को मंजूरी मिलती है।