यूं तो शेर को जंगल का राजा कहा जाता है और माना जाता है उसका हमला कभी खाली नहीं जाता। विशालकाय हाथी भी उसके पंजों के घात से धराशायी हो जाते हैं, लेकिन यहां मामला कुछ अलग ही देखने को मिला। एक कुत्ता न केवल शेर के पंजों के वार से बचता है, बल्कि उसपर गुर्राता भी है। इसका वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है।
शेर कुछ कदम आगे बढ़ता है तो कुत्ता भी उसकी ओर बढ़ जाता है। इससे पहले कि शेर वार करे कुत्ता भौंकते हुए उसपर हमला कर देता है। सहमा शेर पीछे भगने लगता है। जिस शेर की दहाड़ से खूंखार जानवर भी दहल जाते हैं उसके सामने गुर्राना कोई फौलादी जिगर वाला कुत्ता ही कर सकता है। जब यह सब हो रहा था तो सफारी घुमने गए लोग कुछ ही दूरी पर खड़े होकर तमाशबीन बने हुए थे।
खैर, गुर्राने और हमला करने के बाद कुत्ता भीड़ की तरफ बढ़ जाता है और शिकारी शेर वापस जंगल की राह पकड़ लेता है। प्रवीण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- जीवन में इतना आत्मविश्वास चाहिए। कुत्ता बनाम शेर। यह आवारा कुत्तों और वन्यजीव के बातचीत के मुद्दे पर भी प्रकाश डालता है।