हाइलाइट्स:
- महाराष्ट्र में सिर्फ 3 दिन का कोरोना वैक्सीन का स्टॉक बचा हुआ है
- स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने की केंद्र सरकार से अतिरिक्त टीकों की मांग
- टोपे ने बताया कि महाराष्ट्र में प्रति सप्ताह 40 लाख वैक्सीन की डोज चाहिए
- 18 साल से ऊपर वालों को भी कोरोना की वैक्सीन दी जाए
कोरोना महामारी (Corona Outbreak) के खतरे को कम करने के लिए महाराष्ट्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। वैक्सीनेशन की स्पीड को भी तेज किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा सके।
इसी बीच मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा है कि मुंबई के पास अब सिर्फ 2 से 3 दिन चलने वाला स्टॉक ही बचा हुआ है। ऐसे में केंद्र सरकार को जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवानी चाहिए।
राजेश टोपे ने की केंद्र से मांग
महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी माना है कि राज्य में कुरौना की वैक्सीन आप कम हो गई है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निकले तो सरकार से 40 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज़ की मांग की है। केंद्र सरकार हमें समय पर टीका उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने कहा कि जो भी गाइडलाइंस केंद्रीय की तरफ से आई थी उनका शिद्दत से पालन किया जा रहा है। संख्या बढ़ रही है लेकिन टीका कम पड़ रहा है।
18 साल के ऊपर वालों को भी मिले वैक्सीन
राजेश टोपे (Maharashtra Health Minister Rajesh Tope) ने कहा कि घर से बाहर कामकाज के लिए निकलने वाले ज्यादातर लोग 20 से लेकर 40 साल तक के होते हैं। ऐसे में हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि 18 साल के ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने की इजाजत दी जाए।
टोपे ने बताया कि अब रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी कमी हो रही है। उन्होंने तमाम निजी अस्पतालों से अपील की है कि जिन मरीजों को इंजेक्शन की जरूरत नहीं है। उनपर अपना बिल बढ़ाने के लिए इंजेक्शन बर्बाद ना करें।
तीन दिन का स्टॉक
राजेश टोपे ने कहा कि मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra Corona Cases) में कोरोना की वैक्सीन का स्टॉक मैच 3 दिन का ही बचा हुआ है। फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीन की 14 लाख डोज़ उपलब्ध है। यह स्टॉक 3 दिन चलेगा उसके बाद खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में प्रति सप्ताह कोरोना वैक्सीन की 40 लाख डोज की जरूरत है।
18 साल के ऊपर वालों को भी मिले वैक्सीन