हाइलाइट्स:
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन
- लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में लगवाई वैक्सीन की पहली डोज
- सभी लोगों से वैक्सीनेशन के साथ ही सावधानी बरतने की अपील
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने Covid-19 वैक्सीनेशन करवा लिया है। उन्होंने लखनऊ के सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उन्होंने सभी लोगो से वैक्सीनेशन लगवाने की अपील करते हुए संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने की अपील की।
वैक्सीन लगवाने के बाद सीएम योगी ने कहा, ‘मैं मुफ्त टीका उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को धन्यवाद देता हूं। मैं देश के वैज्ञानिकों को भी धन्यवाद देता हूं। टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर हम सभी को इसे लगवाना चाहिए।’
इसके साथ ही योगी ने लोगों से अपील करते हुए वैक्सीन लगवाने के बाद भी सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि Covid की यह दूसरी लहर, संक्रमण के मद्देनजर जरूरी व्यवहार और गाइडलाइंस के उल्लंघन का नतीजा है।
वैक्सीन लगवाते योगी