फ्राइड हरी मिर्च बनाने की सामग्री
हरी मिर्च- 10
अजवाइन- 1 चम्मच
नींबू का रस- 2 चम्मच
तेल- 3 चम्मच
नमक- स्वादानुसार
फ्राइड हरी मिर्च बनाने की विधि
-सबसे पहले हरी मिर्च को धोकर उसे दो भाग में काट लें.
-अब गैस पर पैन रखें और उसमें दो से तीन चम्मच तेल डाल दें.
-हल्का गर्म होने पर सभी मिर्च उसमें डाल दें और करीबन 3 से 4 मिनट तक उसे भूनें.
-जब यह भुन जाए तो उसमें अजवाइन डालकर एक या दो मिनट तक भूनें.
-इसके बाद स्वादानुसार नमक मिक्स कर गैस को बंद कर दें.
-इस दौरान मिर्ची को अच्छी तरह चलाएं और उसमें नींबू के रस को मिक्स कर दें.
-इस तरह बेहद टेस्टी और हेल्दी फ्राइड हरी मिर्च बनकर तैयार हो जाएगी.
-इसे आप किसी भी स्नैक्स या रोटी-सब्जी के साथ खा सकते हैं.