- Hindi News
- Business
- Reliance Capital Defaulted On Interest Payment Of Rs 624 Crore Term Loan Of HDFC And Axis Bank
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कंपनी को HDFC के लोन पर 4.77 करोड़ रुपए और एक्सिस बैंक के लोन पर 0.71 करोड़ रुपए का ब्याज भुगतान करना था, डिफॉल्ट 31 अक्टूबर को हुआ
- कंपनी को 523.98 करोड़ रुपए का टर्म लोन HDFC ने दिया था
- 100.63 करोड़ रुपए का टर्म लोन उसे एक्सिस बैंक से मिला था
रिलायंस कैपिटल ने 624.61 करोड़ रुपए के टर्म लोन के ब्याज भुगतान पर डिफॉल्ट किया है। सोमवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि 523.98 करोड़ रुपए का टर्म लोन हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) से मिला था। जबकि 100.63 करोड़ रुपए का टर्म लोन एक्सिस बैंक से मिला था।
कंपनी को HDFC के लोन पर 4.77 करोड़ रुपए और एक्सिस बैंक के लोन पर 0.71 करोड़ रुपए का ब्याज भुगतान करना था। यह डिफॉल्ट 31 अक्टूबर को हुआ। कंपनी के कहा कि कई आदेशों के तहत असेट मोनेटाइजेशन नहीं कर पाने के कारण कंपनी ने डेट सर्विसिंग में डिफॉल्ट किया।
कई आदेशों के तहत कंपनी असेट मोनेटाइजेशन नहीं कर सकती
कंपनी ने कहा कि कई आदेशों के तहत वह सैलरी और सांविधिक भुगतान जैसे साधारण कारोबारी गतिविधियों के अलावा अन्य किसी भी प्रकार से अपनी संपत्ति को न तो बेच सकती है और न ही अलग कर सकती है। दिल्ली हाईकोर्ट के 20 नवंबर 2019 के आदेश, डेट रिकवरी पैनल के 3 दिसंबर 2019 और 5 दिसंबर 2019 के आदेश और बॉम्बे हाईकोर्ट के 4 नवंबर 2020 के आदेश के तहत कंपनी पर यह रोक लगी हुई है। कंपनी पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों को कुल बकाया 690 करोड़ रुपए का है, जिसमें 31 अक्टूबर 2020 तक का संचित ब्याज भी शामिल है।
कंपनी पर कुल 20,077.14 करोड़ रुपए का वित्तीय कर्ज
शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी पर कुल 20,077.14 करोड़ रुपए का वित्तीय कर्ज है। इसमें शॉर्ट टर्म और लांग टर्म लोन दोनों शामिल हैं। साथ ही इसमें 31 अक्टूबर 2020 तक का संचित ब्याज भी शामिल है।