Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- सर्वे में करीब 65% लोगों ने कहा कि वे 31 दिसंबर को नए साल का स्वागत करने के लिए खाने-पीने का सामान ऑनलाइन ऑर्डर करेंगे
- सर्वे में शामिल महज 10% ने कहा कि वे नए साल के लिए होटल या रेस्त्रां जाने की योजना बना रहे हैं
कोरोना के चलते ज्यादातर लोग इस साल अपने घर पर ही नया साल मनाने को लेकर प्लान कर रहे हैं। हाल में हुए एक सर्वे में करीब 50% लोगों ने कहा कि वे इस साल न्यू ईयर पर कहीं बाहर नहीं जाएंगे और नया साल घर पर ही मनाएंगे।
ऑनलाइन ऑर्डर करेंगे खाने-पीने का सामान
सर्वे में करीब 65% लोगों ने कहा कि वे 31 दिसंबर को नए साल का स्वागत करने के लिए खाने-पीने का सामान ऑनलाइन ऑर्डर करेंगे। इसके अलावा शराब का भी घर पर ही इंतजाम करेंगे। सर्वे में शामिल 66% से अधिक लोगों की योजना नए साल पर घर पर ही शराब पीने की है। सर्वे में शामिल महज 10% ने कहा कि वे नए साल के लिए होटल या रेस्त्रां जाने की योजना बना रहे हैं। 15% लोगों ने हिल्स स्टेशन या बीच पर जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं।
एक रात में ही 250 करोड़ रुपये का नुकसान होगा
सर्वे के अनुसार, 56% ने कहा कि वे ऑनलाइन नार्थ इंडियन फूड का ऑर्डर देंगे। वहीं, 23% ने नए साल का स्वागत बिरयानी खाकर करना चाहते हैं। बता दें कि सर्वे में 1 दिसंबर से 21 दिसंबर के दौरान किए गए सर्वे में 4,500 लोगों की फीडबैक को शामिल किया गया है। यह सर्वे अखिल भारतीय स्तर पर हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की सलाहकार अविघ्न सॉल्यूशंस ने किया है। सर्वे में कहा गया है कि महामारी की वजह से भीड़ जमा करने पर रोक से दिल्ली-एनसीआर को एक रात में ही 200 से 250 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।