- Hindi News
- Business
- Indian Railways Passenger News; Indian Railways May Start All Trains From 1 April 2021; Check Latest Update Here
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय रेलवे 1 अप्रैल, 2021 से सभी ट्रेनों को फिर से शुरू कर सकता है। इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। रेलवे ने पिछले साल कोरोना महामारी के चलते नेशनल लॉकडाउन में 25 मार्च 2020 में सभी ट्रेनों को बंद कर दिया था। इसके कुछ समय बाद कुछ विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था। इस समय रेलवे देशभर में करीब 65% ट्रेनें चला रही है।
इस साल 29 मार्च को है होली
दरअसल, 29 मार्च को होली का त्योहार पड़ रहा है, जिसमें ट्रेनों की भारी डिमांड होती है। ऐसे में कम ट्रेनों के कारण इस बार यात्रियों को परेशान न होना पड़े, इसी को देखते हुए रेलवे कुछ और पैसेंजर ट्रेन शुरू कर सकता है।
फिलहाल कोविड स्पेशल ट्रेन ही चल रहीं
कोरोना की वजह से रेलवे ने पिछले साल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था, लेकिन अब फिर से धीरे-धीरे ट्रेनों को शुरू करने की कोशिश की जा रही है। अभी केवल कोविड स्पेशल ट्रेनें ही चल रही हैं। फिलहाल मुंबई के वेस्टर्न रेलवे रूट पर 704 लोकल ट्रेनें चल रही हैं, जिसके जरिए करीब 3.95 लाख यात्री सफर कर रहे हैं। सेंट्रल रेलवे रूट पर भी 706 लोकल ट्रेन्स चल रही हैं जिससे करीब 4.57 लाख यात्री सफर कर रहे हैं।
83% से अधिक रेलवे टिकट IRCTC के जरिए बुक
IRCTC ने अपने पेमेंट गेटवे i-Pay में ऑटो पे (AutoPay) का फीचर जोड़ा है जिसके जरिए यूजर्स को टिकट बुकिंग करने में कम समय लगेगा। इसके अलावा तत्काल टिकट के ऑटो-कैंसिल होने की स्थिति में इससे रिफंड टाइम भी कम हो गया है। IRCTC के जरिए रेलवे के 83% से अधिक टिकट बुक होते हैं।
भारतीय रेल में रोजाना सबसे ज्यादा 2.30 करोड़ लोग सफर करते हैं
कारोना से पहले की बात करें तो देश में रोजाना 2.30 करोड़ लोग रेल यात्रा करते थे, जो दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। चीन में रोजाना करीब 69 लाख लोग रेल सफर करते हैं। देश में वित्त वर्ष 2018-19 में 843 करोड़ लोगों ने रेल यात्रा की थी।